Saturday, November 16, 2019

खुद सुधरना नहीं लेकिन बच्चों को सुधारना है

आज सुबह छोटे बेटे की स्कूल #PTM में .....
एक लड़की के पेरेंट्स मैडम के सामने अपनी बेटी के साथ बैठे थे 
मैडम : हेलो सर हेलो मैडम ....
पेरेंट्स: हेलो
मैडम : सर, आपकी बेटी की परफॉर्मेंस लगातार खराब होती जा रही है ये  क्लास में बिल्कुल ध्यान नहीं देती !
इससे पहले कि लड़की के पापा कुछ बोलते लड़की की मम्मी बोल पड़ी 
 मम्मी : मैडम क्या करे हम ये अब बहुत अग्रेसिव हो चुकी है पूरे घर मे सबसे लड़ती रहती है .....कुछ भी बोलो तो सुनती ही नहीं है ! 
मैडम : (बच्ची से) No बेटा गुस्सा नहीं करते .....क्या हुआ आपको  ?? क्लास में तो आप बहुत good girl हो यहाँ तो आप किसी से नहीं लड़ते फिर घर पर क्यों ??
(बच्ची कुछ नहीं बोली )
मम्मी : (हैरान होते हुए) ये क्लास में नहीं लड़ती ! घर पर तो सबसे लड़ती है अपने भाई से भी बहुत लड़ती है ! बस सारा दिन इसके हाथ मे फोन देदो तो ठीक रहेगी !
मैडम: (मम्मी की बात बीच मे काटते हुए) No मैडम बच्चों को फोन नहीं दिया कीजिये ! इससे बच्चों की क्रिएटिविटी खत्म हो जाती है ! पढ़ाई में भी ध्यान नहीं लगेगा !
मम्मी : (मैडम की बात को बीच काटते हुए) अरे मैडम ये मानती ही नहीं है फोन ना दो तो गुस्सा करने लगती है ! 
मैडम: बच्ची से , बेटा मोबाइल फोन यूज़ नहीं करते ये हार्मफुल होता है आपको बताया था ना ! रेड क्रॉस भी लगाया था बुक में ...मोबाइल पर ! अब दोबारा फ़ोन नहीं लेना ! ओके ??
बच्ची कुछ नहीं बोली !
मम्मी : बच्ची से , देखो मैडम भी बोल रही है फोन नहीं लेना ये हार्मफुल होता है !

बच्ची : (फौरन अपनी मम्मी से), हार्मफुल होता है तो आप क्यों हर टॉइम यूज़ करती हो फ़ोन ???..

No comments:

Post a Comment

खुद सुधरना नहीं लेकिन बच्चों को सुधारना है

आज सुबह छोटे बेटे की स्कूल #PTM में ..... एक लड़की के पेरेंट्स मैडम के सामने अपनी बेटी के साथ बैठे थे  मैडम : हेलो सर हेलो मैडम .... पेरेंट्स...